BREAKING: कोरकोमा में कच्ची शराब पीने से दो की मौत, तीन की हालत नाज़ुक

कोरबा, 31 जुलाई 2025। जिले के कोरकोमा शिवनगर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां कच्ची शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान राजमीन बाई और जय सिंह के रूप में हुई है। वहीं, राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई को गंभीर हालत में उपचार के लिए कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने एक ही स्रोत से कच्ची शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते स्थिति गंभीर हो गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कच्ची शराब जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों ने क्षेत्र में चल रही अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की माँग की है।

CG- ये कैसी गिरफ्तारी: …तुरंत गिरफ्तारी, तुरंत जमानत, पत्रकार हत्या मामले में गिरफ्तार पांचों अधिकारियों को मिली जमानत

बीजापुर 31 जुलाई 2025। पत्रकार हत्याकांड में गिरफ्तार अधिकारी 24 घंटे भी ठीक से हवालात में नहीं रह पाये। गिरफ्तार सभी अधिकारियों को कोर्ट से तुरंत जमानत भी मिल गयी। दरअसल बुधवार की सुबह पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के 5 अफसरों का ट्रांसफर किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पत्रकारों में उम्मीद जगी थी, कि अब इस मामले में कड़ा एक्शन शुरू हो गया है। लेकिन पुलिस द्वारा अरेस्टेड PWD विभाग के सभी पांचों अधिकारियों को दंतेवाड़ा न्यायालय से जमानत भी मिल गयी। जिन अधिकारियों की गिरफ्तारी की गयी थी, उसमें दो EE, एक SDO और एक इंजीनियर शामिल थे। सभी को गंगालूर से नेलसनार सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी मामले में आरोपी बनाया गया था। इसी सड़क में भ्रष्टाचार का मुद्दा पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था, जिसके बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को सुरेश चंद्राकर नाम के ठेकेदार ने अपने गुर्गों से मरवाकर सेप्टिक टैंक में डलवा दिया था। 1 जनवरी को हत्या की गयी थी, जिसके बाद 3 जनवरी को पत्रकार का शव सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।

रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों को झटका, 6 से 15 अगस्त तक 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

बिलासपुर।’ रेल प्रशासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के नाम पर 4 पैसेंजर ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है। रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ जाएगी। इस बार पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चलेगा जिससे 6 से 15 अगस्त तक 4 ट्रेन कैंसिल रहेगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इस कड़ी में पूर्व तटीय रेलवे में संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाडियां प्रभावित रहेंगी। यात्री सुविधाओं का दावा करने वाली रेलवे ने त्योहारी सीजन में ट्रेनों को कैंसिल किया है। रक्षाबंधन पर्व पर भाई अपनी बहनों के पास राखियां बंधवाने जाते हैं। वहीं, बहनें भी भाइयों को रक्षासूत्र बांधने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, ट्रेनें कैंसिल होने से उनकी मुसीबतें बढ़ गई है।

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद कोर्ट का फैसला, साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को क्लीन चिट, नहीं मिले सबूत

मुंबई। महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में 2008 में हुए सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील विस्फोट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने गुरुवार को 17 साल बाद बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। महिला अधिकारी की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट जारी, डीएमसी मनोज पांडेय के विरुद्ध मानसिक उत्पीड़न के आरोप साबित नहीं एनआईए कोर्ट ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा कि दोनों के खिलाफ कोई प्रत्यक्ष या तकनीकी सबूत नहीं मिला है और आरडीएक्स से विस्फोट के भी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं पाए गए।  क्या था मामला? 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया था। एक मोटरसाइकिल में रखा गया विस्फोटक फटा, जिसमें छह लोगों की मौत और सौ से ज्यादा घायल हो गए थे। जांच के दौरान साध्वी प्रज्ञा की मोटरसाइकिल मौके पर मिलने का दावा किया गया था, जिसके आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया था।  सात आरोपी बने थे कटघरे में इस केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल पुरोहित, सुनील जोशी, श्याम साहू, सुधाकर द्विवेदी, अजय राहिरकर और रमेश उपाध्याय समेत कुल सात लोगों पर यूएपीए और आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा चला।

गौसेवकों का फूटा गुस्सा, लाश सड़क पर रखकर किया चक्काजाम

बिलासपुर: रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे एक बार फिर गौवंशों के खून से लाल हो गया. अबकी बार लिमतरा सरगांव के पास हुई घटना में तेज रफ्तार वाहन ने 16 गौवंशों को कुचल दिया, जिसमें से 15 की मौत हो गई, वहीं एक घायल है. घटना से आक्रोशित गौसेवकों ने मृत गायों की लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है. गौवंशों की सड़क दुर्घटना में मौत की जिले में यह 20 दिन के भीतर तीसरी बड़ी घटना है. इसके पहले इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी-कराड़ और ढेका के बीच हुए एक दर्दनाक हादसे में 50 से ज्यादा गौवंशों की मौत हो गई थी.

धर्मांतरण को लेकर हंगामा, प्रार्थना सभा की आड़ में 60-70 लोगों के धर्मांतरण की कोशिश का आरोप

रायपुर, 31 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्रा भट्टी इलाके में मंगलवार देर रात धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 60 से 70 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी। मामले की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सभा जबरन या बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि यह सभा भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में चल रही थी, जहां दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे। हंगामे की सूचना पर गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सुबह-सुबह कांपी धरती: रायपुर समेत कई इलाकों में महसूस हुए झटके

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह भूकंप के झटके से इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर आए हल्के भूकंप के झटकों को लोगों ने साफ महसूस किया. करीब 4 से 5 सेकंड तक घरों में रखे बर्तन खनकते रहे और दरवाजे-खिड़कियां हिलती रहीं. झटकों के महसूस होते ही लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप से किसी तरह की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है. कई लोग देर तक एहतियात के तौर पर घर के बाहर ही खड़े रहे. प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोग सतर्क हैं और सावधानी बरत रहे हैं.

31 July Horoscope : इस राशि के जातक धन को समझदारी से संभालें, जीवन में हो सकता है कुछ बदलाव …

मेष: आज के दिन किसी भी मुद्दे या चिंता से रचनात्मक ढंग से निपटने का यह सबसे अच्छा अवसर है. आपका संचार मजबूत रहेगा और आप डर के बिना उन लोगों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में ईमानदारी दिखा सकते हैं, जिनकी आप प्रशंसा करते हैं. वृषभ: आज के दिन आपके जीवन में कुछ बदलाव हो सकता है. अवसरों को हाथ से न जाने दें और बदलाव को स्वीकार करें. कमिटेड लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी समस्याएं, उनके पेशेवर जीवन को प्रभावित न करें. मिथुन: आज के दिन अगर कमिटेड हैं, तो अकेले करियर विकास पर ध्यान केंद्रित न करें. अपने साथी के साथ क्वालिटी समय बिताएं क्योंकि यह रिश्ते को मजबूत करेगा और अच्छी व संतुलित जीवनशैली तैयार करेगा. कर्क: आज के दिन स्वीकार करें कि आपको एक कपल के रूप में बदलाव लाना होगा, और आप एक साथ मिलकर इसका रास्ता खोज लेंगे. आपको अपने माता-पिता के साथ अच्छा कनेक्शन बनाए रखना चाहिए और उनके साथ बहस करने से बचना चाहिए. इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा. सिंह: आज के दिन आप अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. खामियों के बावजूद दूसरे लोग आपको जो प्यार देते हैं, उसे स्वीकार करें. जानें कि नए कनेक्शन और संभावनाओं के लिए अपना दिल कैसे खोलें. कन्या: आज के दिन पार्टनर पर अपनी एडवाइस न थोपें बल्कि रिश्ते में फ्रीडम पर विश्वास रखें. कभी भी नई जिम्मेदारियों से इनकार न करें क्योंकि प्रत्येक नई जिम्मेदारी आपकी योग्यता साबित करने का एक अवसर हो सकती है. तुला: आज के दिन प्यार को अपनाने से इंकार न करें। कोई बड़ी आर्थिक अड़चन नहीं आएगी. कमिटेड लोगों के लिए यह पार्टनर के साथ शेयर किए गए प्रेम का जश्न मनाने और उसकी सराहना करने का दिन है. वृश्चिक: आज के दिन इस बात से सरप्राइज हो सकते हैं कि वे आज किसी के बारे में कितना स्ट्रॉगली महसूस कर सकते हैं. भावनाओं पर ध्यान दें. कुछ लोग भाई-बहन के साथ आर्थिक विवाद सुलझा सकते हैं. धनु: आज के दिन धन के मसलों को समझदारी से संभालें. आप अपने पार्टनर के साथ जो स्नेह शेयर करते हैं, वह आपके जीवन को बेहतर बनाता है, भले ही चीजें उतनी अच्छी न हों. मकर: आज के दिन कोई गंभीर बात नहीं होगी. कोशिश कर रहे कुछ छात्रों को भी पॉजिटिव न्यूज मिलेगी. व्यवसायियों को अपना व्यापार बढ़ाने के अवसर मिलेंगे. कुंभ: आज आपका दिन रोमांस में डूबा रहेगा. विटामिन, पोषक तत्वों और प्रोटीन से भरपूर घर की बनी चीजों को प्राथमिकता दें. कार्यस्थल पर मेहनती रहें और सौंपे गए कार्यों पर फोकस करें. मीन: आज के दिन आपको किसी बीमारी का कोई संदेह या लक्षण है, तो सुनिश्चित करें कि आप तुरंत जांच के लिए जाएं. आप अपने प्यार के तरीके को बदलने के लिए किसी से प्रभावित हो सकते हैं और इससे आपके साथी को खुशी भी मिलेगी.

चिंतावागु नदी में विदेशी मेहमान या पारिस्थितिकी का दुश्मन? अर्जुनल्ली में मिली ‘प्लेको फिश’ से फैली चिंता।

बीजापुर – भोपालपटनम विकासखंड के अर्जुनल्ली गांव के पास बहने वाले चिंतावागु नदी में हाल ही में एक अनोखी मछली मिलने से ग्रामीण हैरान है। स्थानीय युवाओं द्वारा मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसी इस मछली की शक्ल-सूरत कुछ अलग ही थी। शरीर पर धारियां बाघ जैसी। जब इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर डाली गईं, तो विशेषज्ञों ने इसे ‘प्लेको फिश’ के नाम से पहचाना। प्लेको फिश, मूल रूप से दक्षिण अमेरिका की निवासी है। इसे अक्सर एक्वेरियम में गंदगी और काई साफ करने के लिए पाला जाता है। मगर यही खूबी जब खुले जल स्रोतों में सामने आती है, तो यह दूसरी मछलियों के लिए एक खतरनाक बन जाती है। मछली विशेषज्ञों की मानें, तो प्लेको न केवल तेज़ी से फैलती है, बल्कि यह देशी मछलियों के अंडों और भोजन को भी नष्ट कर सकती है। इसके शरीर की बनावट इतनी कठोर होती है कि इसे शिकारी आसानी से नहीं मार सकते। यही कारण है कि यह जलस्रोतों में असंतुलन पैदा कर सकती है। ऐसी प्रजातियां जब किसी नए पारिस्थितिक तंत्र में प्रवेश करती हैं, तो वे वहां की जैव विविधता को चुनौती देती हैं। अगर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाले वर्षों में चिंतावागु जैसी नदियों में देशी मछलियों का अस्तित्व संकट में आने की संभावना बनी रहती है।

महिला अधिकारी की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट जारी, डीएमसी मनोज पांडेय के विरुद्ध मानसिक उत्पीड़न के आरोप साबित नहीं

कोरबा, 30 जुलाई 2025 समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत एक महिला अधिकारी द्वारा जिला मिशन समन्वयक (डीएमसी) श्री मनोज पांडेय के विरुद्ध मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए जाने के मामले में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, जिसमें आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच समिति का गठन निम्न सदस्यों द्वारा किया गया था: श्रीमती ऋचा सिंह, डिप्टी कलेक्टर, कोरबा – अध्यक्ष श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास – सदस्य श्रीमती रजनी मारिया, संरक्षण अधिकारी, नवबिहान (डब्ल्यूसीडी) – सदस्य महिला अधिकारी द्वारा डीएमसी पर कार्यस्थल पर मानसिक उत्पीड़न एवं दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए थे। जांच में समिति ने पाया कि: आवेदिका द्वारा लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई लिखित या इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। महिला सहकर्मियों से की गई मौखिक शिकायतों की पुष्टि साक्ष्य के रूप में नहीं हो सकी। गवाहों ने स्वीकार किया कि डीएमसी ने कभी-कभी ऊंचे स्वर में संवाद किया, परंतु किसी प्रकार का मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न सिद्ध नहीं हुआ। जांच समिति ने यह भी उल्लेख किया कि कार्यालयीन कार्य में तनावपूर्ण संवाद की स्थिति बन सकती है, किंतु इसे प्रताड़ना नहीं कहा जा सकता।

अन्य खबरे

गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा
नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन
मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या
भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत
नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह
डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव