कोरबा नगर निगम का आदेश : तय तिथियों पर बंद रहेंगे मांस-मटन की दुकानें

             लोक सदन                                        भागीरथी यादव   कोरबा –  दर्री नगर पालिक निगम कोरबा ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए शहर क्षेत्रांतर्गत सभी मांस विक्रेताओं एवं पशुवध कार्यशालाओं को निर्धारित तिथियों पर दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। 3 सितम्बर 2025 को बोल बम यात्रा, 6 सितम्बर 2025 को अनंत चतुर्दशी, 7 सितम्बर 2025 को जैन पर्व पूर्णिमा एवं संतश्री उत्तम स्वामी का विशेष अवसर के मौके पर सभी पशुवध गृह एवं मांस की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों एवं संस्थानों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश राजस्व अधिकारी, नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जारी किया गया है और इसकी प्रति सभी संबंधित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भेजी गई है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आदेश का पालन सख्ती से हो।

अयोध्यापुरी दुर्गा चौक में विजय बहादुर के गीतों की धूम”

विजय बहादुर की धमाकेदार प्रस्तुति             लोक सदन                              भागीरथी यादव कोरबा – दर्री क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 52 अयोध्यापुरी स्थित दुर्गा चौक गणेश पंडाल में सोमवार की रात संगीत और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। लोकप्रिय गायक विजय बहादुर ने अपनी शानदार गायकी और ऊर्जावान प्रस्तुति से माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया।   गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवा और बुज़ुर्ग शामिल हुए। उनके गीतों पर श्रोता देर रात तक थिरकते और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंजता रहा। पूरा दुर्गा चौक एक उत्सवधर्मी रंग में रंग गया। स्थानीय समिति ने बताया कि इस बार गणेश उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर समिति ने सभी आगंतुकों और कलाकार विजय बहादुर का आभार व्यक्त किया।

“सितंबर में 75 वर्ष के होंगे भागवत और मोदी, रिटायरमेंट को लेकर संघ प्रमुख के बयान पर उठे सवाल”

लोकसदन।   नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर अपने पहले के बयान पर स्पष्टीकरण देकर बहुतों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और साथ ही बीजेपी की बहुत बड़ी दुविधा दूर कर दी है। दरअसल, भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही अगले महीने 75 साल के होने वाले हैं। उन्होंने अब जो कुछ कहा है, उससे खासकर विपक्षी इंडिया ब्लॉक को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, पहले उनकी बातों का यह अर्थ निकाला जा रहा था कि शायद संघ चाहता है कि पीएम मोदी अब दूसरे नेता को उत्तरदायित्व सौंप दें। लेकिन, अब भागवत ने जो कुछ कहा है उसका मतलब स्पष्ट है कि संघ ने 2029 के लिए भी पीएम मोदी के नेतृत्व को हरी झंडी दे दी है। भागवत का रिटायरमेंट पर स्पष्टीकरण संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को एक लंबे प्रेस कांफ्रेंस में साफ किया कि उन्होंने कही नहीं कहा कि उन्हें या किसी और को 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। उनके मुताबिक संघ में जो कहा जाता है वही करना होता है। उनके मुताबिक वे तो एक वरिष्ठ स्वयंसेवक मोरोपंत पिंगले की कही गई बातों का जिक्र भर किया था, जो बहुत ही मजाकिया थे। मोहन भागवत ने कहा, ‘..जहां तक 75 साल की बात है तो मैंने मोरोपंत जी को कोट किया वो बड़े मजाकिया आदमी थे। उनके 75 साल के होने पर हमारा एक कार्यक्रम था…वे ऐसा कुछ कह देते थे कि लोग कुर्सियों पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे…हमारे सहकार्यवाह शेषाद्रि जी ने उन्हें एक शॉल दिया और उनसे कुछ कहने को कहा तो वे बोले कि अब शॉल दे दिया गया है, इसका मतलब है कि आप 75 के हो गए हैं और दूसरे के लिए रास्ता छोड़ दीजिए….।’ ‘जब तक संघ चाहता है..कार्य के लिए तैयार’ इसके साथ ही संघ प्रमुख ने जो कुछ कहा है, वह बीजेपी और विपक्ष के लिए भी बहुत बड़ा संदेश हो सकता है। वे बोले,’मैंने कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा या किसी को रिटायर हो जाना चाहिए। संघ में हम स्वयंसेवकों को कार्य सौंपा जाता है…चाहे हमारी इच्छा हो या न हो…अगर मैं 80 साल का हो जाता हूं और संघ कहता है कि जाइए और शाखा लगाइए…मुझे जाना होगा, मैं नहीं कह सकता कि मैं 75 साल का हो चुका हूं…मैं रिटायरमेंट बेनिफिट का आनंद लेना चाहता हूं…कोई रिटायरमेंट बेनिफिट नहीं है…हम वह करते हैं, जो संघ हमसे कहता है…हम नहीं कह सकते मैं ये करूंगा, ये नहीं करूंगा…इसलिए यह किसी के रिटायरमेंट की बात नहीं है, या मेरी बात नहीं है…हम किसी भी समय रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं..और जब तक संघ चाहता है हम कार्य करने के लिए तैयार हैं।’

🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

Loksadan:-   🐏 मेष (Aries) आज का दिन आपके लिए उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू सकते हैं। जिन कामों को लंबे समय से अधूरा छोड़ रखा था, उन्हें पूरा करने का अवसर मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और पैसों की रुकावटें धीरे-धीरे खत्म होंगी। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन तनाव से दूर रहना जरूरी है।   🐂 वृषभ (Taurus) आज आपकी मेहनत रंग लाएगी। कार्यक्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। निवेश से जुड़े कार्यों में सावधानी बरतें और दूसरों की बातों में जल्दबाजी न करें। परिवार के साथ समय बिताने से मन को शांति मिलेगी। दांपत्य जीवन में मिठास रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन खानपान में लापरवाही न करें।   👬 मिथुन (Gemini) आज का दिन आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से टकराव की संभावना है। मानसिक तनाव बढ़ सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखें। आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरेगी, लेकिन खर्चों पर ध्यान देना होगा। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, इसलिए सोच-समझकर बोलें। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रह सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और योग-ध्यान करें।   🦀 कर्क (Cancer) आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक करनी होगी, लेकिन परिणाम धीरे-धीरे अनुकूल होंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और किसी पुराने विवाद का समाधान हो सकता है। दोस्तों का सहयोग मिलेगा। धन संबंधी मामलों में लाभ की संभावना है। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें, खासकर पेट और त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है।   🦁 सिंह (Leo) आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और आप उन्हें सफलतापूर्वक उपयोग करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। बच्चों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मानसिक शांति बनी रहेगी।   👩‍⚕️ कन्या (Virgo) आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। कामकाज में ज्यादा मेहनत करनी होगी लेकिन परिणाम उम्मीद से बेहतर आएंगे। आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी, हालांकि खर्चे भी बढ़ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं, जिन्हें धैर्य से हल करना होगा। स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट संभव है, इसलिए खानपान और दिनचर्या का ध्यान रखें।   ⚖️ तुला (Libra) आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की और सम्मान की संभावना है। कोई नई योजना या प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आर्थिक मामलों में बड़ा लाभ हो सकता है। परिवार और रिश्तों में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से मानसिक शांति मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए यह दिन सफलता लेकर आएगा।   🦂 वृश्चिक (Scorpio) आज आपको अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाएँ आ सकती हैं लेकिन धैर्य और संयम से आप स्थिति को संभाल लेंगे। आर्थिक मामलों में स्थिरता रहेगी। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है, विशेषकर सिरदर्द या थकान हो सकती है।   🏹 धनु (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए शुभ और सकारात्मक रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और नए अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लाभ की संभावना है। परिवार के साथ समय बिताने से खुशी और शांति मिलेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन प्रसन्न रहेगा।   🐐 मकर (Capricorn) आज आपको कामकाज में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से सहयोग की कमी हो सकती है। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और अनावश्यक खर्चों से बचें। परिवार में किसी बड़े सदस्य की सलाह आपके लिए फायदेमंद होगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें, आराम करें और पर्याप्त नींद लें।   🏺 कुंभ (Aquarius) आज का दिन आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहेगा। नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के योग हैं। किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन में खुशियां आएंगी। सामाजिक कार्यों में भाग लेने से सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।   🐟 मीन (Pisces) आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता और तरक्की के योग बन रहे हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा और नए अवसर सामने आएंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन प्रसन्न रहेगा.

लोक निर्माण विभाग की सड़क में बडे – बड़े गड्ढे,20 साल पहले हुई थी निर्माण!  1 साल पहले हुआ था पुल निर्माण, नहीं ध्यान दे रहा है संबंधित विभाग! 

Loksadan कोरबी चोटिया:- पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों को बारहमासी पक्की सड़क मार्ग से जोड़ने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाए गये सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य बरसात के पूर्व नहीं किए जाने से आम जनता परेशान है, रानी अटारी जाने वाले मेंन रोड मार्ग ग्राम सरमा, से सुखरी ताल, हरदेवा, बर्रा,बेतलो,सासिन, जटगा, मार्ग को जोड़ने वाली जर्जर मार्ग बद से बद्तर हालत में हुई सड़क ग्राम पंचायत पनगवां से सरमा,,को जोड़ने वाली मार्ग में बकाई नाला पुल के दोनों ओर साईड वाल के बह जाने से पुल की दुर्दशा को देखकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है हरदेवा मार्ग तलाब नुमा बन जाने से स्कूली बच्चे व आम नागरिकों को चलना मुश्किल हो गया है, ग्राम पंचायत सरमा के रामप्रसाद, सरमा सरपंच शिवकुमार, हरदेवा, निवासी संजय कुमार, एवं सरपंच पति शत्रुघ्न पठारी, ने बताया कि इस सड़क मार्ग की मरम्मत कराने हेतु लिखित आवेदन सुशासन तिहार, जिला जनदर्शन कलेक्टर, को दिया जा चुका इसके बावजूद भी अभी तक इस सड़क मार्ग की मरम्मत दूर बड़े-बड़े गड्ढे को भी बराबर नहीं किया जा सका है जिसके कारण राहगीरों को आए दिन सड़क मार्ग के गड्ढे में गिरकर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है गड्ढे में पानी भरे होने के कारण तालाब नुमा गड्ढे में बाइक चालक गिर रहे हैं क्षेत्र के लोगों की मानें तो इस सड़क मार्ग का निर्माण 2006-07 में किया गया है और तब से लेकर अभी तक अच्छे से मरम्मत कार्य नहीं किए जाने के कारण इस सड़क मार्ग का हालत खस्ता है 5 किलोमीटर तक इतना खराब है कि आने जाने वालों को खासकर बरसात के दिनों में बहुत ही मुश्किल भरा सफर करना पड़ रहा है शासकीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राएं इसी तालाब में बने गड्ढे सड़क मार्ग में रोजाना आवागमन करते हुए विद्यालय जा रहे हैं उन्हें किस प्रकार से दिक्कत भरा सफर करना पड़ रहा है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ग्राम पंचायत शर्मा के सरपंच शिवकुमार ,ने बताया कि मार्ग की हालत की दैनिय स्थिति को देखते हुए उन्होंने वाहन एवं मुरुम व्यवस्था कर जानलेवा गड्ढे को पाट कर मार्ग में चल रही यात्री बस एवं वाहन चालकों के लिए मार्ग की मरम्मत कराई है लोक निर्माण विभाग के द्वारा अगर इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो आने वाले समय में पूरी तरह से आवागमन करना ठप हो जाएगा!

NTPC में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या, जिससे बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्लांट की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रोजेक्ट्स में 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी

रिपोर्टर प्रदीप राव   Loksadan कोरबा। एनटीपीसी रामागुंडम में ऑल इंडिया एनटीपीसी इंटक वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी वर्कशॉप प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई, जिनमें एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या और इसके चलते बढ़ रही दुर्घटनाओं के मुद्दे पर चिंता जताई गई। इसके समाधान के लिए और प्लांट की सुरक्षा की दृष्टिकोण से एनटीपीसी की समस्त परियोजनाओं में इस वर्ष (2025-26) कार्यकाल में कम से कम 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी बताया गया। इसके अलावा सभी ग्रेड के कर्मचारियों को कार लोन की सुविधा प्रदान करने समेत अनेक प्रस्ताव पास कर उन्हें एनटीपीसी दिल्ली को सौंपने का निर्णय लिया गया है।   ऑल इंडिया एनटीपीसी वर्कर्स फेडरेशन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एनटीपीसी सेंट्रल लीडर बाबर सलीम पाशा के मुख्य आतिथ्य में एनटीपीसी रामागुंडम में 23- 24 अगस्त 2025 को इंटक फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ। ऑल इंडिया एनटीपीसी वर्कर फेडरेशन के कार्यक्रम में कोरबा समेत विभिन्न जिला इंटक के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।   इंटक फेडरेशन के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 20 से अधिक परियोजनाओं के इंटक पदाधिकारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया एनटीपीसी फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं अतिरिक्त केंद्रीय नेता केपी चंद्रवंशी सहित फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एसएन साहू, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी धर्मेंद्र प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे।   बैठक में मुख्य रूप से इन एजेंडों पर बनी सहमति   ➡️ बैठक में मुख्य रूप से जो एजेंडा निकलकर सामने आया, उसमें सभी सदस्यों ने एक मत होकर यह निर्णय लिया है कि एनबीसी की मीटिंग जो साल में 2 बार होनी चाहिए था, वह कहीं ना कहीं अपने दिशा भटक चुकी है। इस व्यवस्था को बहुत कड़ाई से पालन करने एनटीपीसी के उच्च प्रबंधन से मुलाकात कर इसको व्यवस्थित किया जाए।   ➡️ इसके अलावा एनटीपीसी में वर्कमैन की संख्या घटती जा रही है, जिसके चलते परियोजनाओं में लगातार दुर्घटनाएं सामने में आ रही हैं। प्लांट की सुरक्षा की दृष्टिकोण में भी यह जरूरी हो गया है कि एनटीपीसी के समस्त परियोजनाओं में इस वर्ष (2025-26) कार्यकाल में कम से कम 2000 कामगारों की भर्ती की जाए।   ➡️ कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं, जैसे डब्ल्यूएसजी के बाद प्रमोशन का कोई चैनल नहीं है तो उसमें चैनल ओपन किया जाए डब्ल्यूएसजी 1,2,3 दिया जाए।   ➡️ जिन एसएलपीएस कर्मचारियों को रिटायरमेंट के 1 साल के पहले दिया जाता है उसको इंक्रीमेंटल किया जाए।   ➡️ साथ में जो हमारे कामगार साथी डब्ल्यू 2 से डब्ल्यू 3 एवं डब्ल्यू 6 से डब्ल्यू 7 प्रमोशन के लिए योग्य हैं, जिनकी प्रमोशन प्रतिशत बहुत कम है, उसको शत प्रतिशत किया जाए। साथ में उनकी जो प्रमोशन की अवधि है उसको भी 3 वर्ष किया जाए।   ➡️ ऐसे साथी, जो कार लोन लेना चाहते हैं, उसमें ग्रेड सीलिंग को हटाकर सभी ग्रेड के कर्मचारियों को कार लोन की सुविधा प्रदान की जाए।   ➡️ ऐसे कर्मचारी जो एनटीपीसी में पीएपी के रूप में भर्ती हैं, उनकी जो क्वार्टर सीलिंग की दूरी जो 8 किलोमीटर है, इस सीलिंग को भी समाप्त किया जाए।➡️ लंबे समय से लैपटॉप को फिर से देने फर्नीचर बाय बैक की अमाउंट को बढ़ाने जैसे मुद्दों को भी लगातार एनबीसी की पटल पर रखा जा रहा है।   ➡️ साथ में मानस पोर्टल नान एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए भी ओपन करने की बात लगातार एनबीसी में रखा जा रहा है।   मीटिंग जो प्रस्ताव व एजेंडा पास हुआ है, उसे एनटीपीसी प्रबंधन को दिल्ली जा कर सौंपा जाएगा   इन तमाम मुद्दों का समाधान जल्द हो इसके लिए, इस बैठक में प्रस्ताव पास हुआ। जिन्हें सभी परियोजनाओं से आए हुए पदाधिकारी साथियों ने एक मत होकर अपनी सहमति प्रदान की। यह भी निर्णय लिया गया कि एनटीपीसी प्रबंधन को आज के मीटिंग जो प्रस्ताव व एजेंडा पास हुआ है, उसे एनटीपीसी प्रबंधन को दिल्ली जा कर सौंपा जाए। जिसमें इन सभी बातों का उल्लेख हो कि इन समस्याओं का समाधान कब और कैसे होगा, इसकी एक गाइडलाइन तैयार हो।   प्रबंधन समाधान निकालने में असफल रहा तो एनबीसी में इंटक की मेजॉरिटी होने के नाते कठोर निर्णय लिए जाएंगे   प्रबंधन यदि इनका समाधान निकालने में असफल रहता है, तो आने वाले एनबीसी में इंटक की मेजॉरिटी होने के नाते इसे जोरदार तरीके से उठाया जाए एवं कठोर निर्णय लिए जाएं। यदि द्विपक्षीय व्यवस्था से कोई समाधान नहीं निकल रहा हो तो इंटक यूनियन को ट्राई पार्टी व्यवस्था में जाना होगा, ताकि व्यवस्था सुचारू ढंग से चल सके और उसका समाधान निकल सके। फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रामागुंडम एनटीपीसी मजदूर यूनियन…

नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

लोकसदन :- तेलीबांधा स्थित सुंदरानी इलेक्ट्रिकल पर एंकर कंपनी के नकली विद्युत उपकरण बेचने का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ओमप्रकाश सुंदरानी (पिता वरियल दास सुंदरानी, उम्र 42 वर्ष, निवासी आनंद नगर तेलीबांधा) के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त को पेनासोनिक लाइफ सोल्यूशन इंडिया प्रा. लि. के मैनेजर व टीम लीडर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि सुंदरानी इलेक्ट्रिकल में एंकर कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। शिकायत पर पुलिस टीम और कंपनी प्रतिनिधियों ने दुकान में छापा मारा। छापेमारी के दौरान दुकान से 41 नग थ्री पिन सॉकेट, 30 नग रेग्युलेटर (फैन), 25 नग थ्री पिन टॉप बरामद किए गए। कंपनी टीम की जांच में सभी उत्पाद नकली पाए गए। जब दुकानदार से खरीद-बिक्री से संबंधित रसीद और दस्तावेज मांगे गए, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने समक्ष गवाह पंचनामा तैयार कर लगभग 12,000 रुपए मूल्य का नकली सामान जप्त किया। आरोपी दुकानदार ओमप्रकाश सुंदरानी के खिलाफ धारा 63 कॉपीराइट एक्ट एवं धारा 349 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 544/25 पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।  

रायगढ़ में श्रीगणेश मेला और 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ

लोकसदन: रायगढ़ राज्यपाल डेका करेंगे उद्घाटन शहर के ह्रदयस्थल श्रीरामलीला मैदान में आज 27 अगस्त से श्रीगणेश मेला एवं दस दिवसीय 40वें चक्रधर समारोह का भव्य आगाज़ हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। 10 दिवसीय इस भव्य आयोजन में देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। समारोह के पहले दिन केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तोखन साहू शिरकत भी करेंगे। प्रथम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्व. वेदमणि सिंह ठाकुर के शिष्यों द्वारा गणेश वंदना से होगी। इसके बाद नई दिल्ली के राजेंद्र गंगानी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। आज की संध्या का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास का काव्यपाठ होगा, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा की जा रही है, जो आने वाले दस दिनों तक भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का केंद्र बनेगा। द्वितीय दिवस 28 अगस्त को श्रीमती पूजा जैन रायगढ़ द्वारा कथक, राजनंदिनी पटनायक रायगढ़ द्वारा ओडिशी, श्रीमती प्रियंका सलूजा बिलासपुर द्वारा कथक, डॉ.राखी रॉय भिलाई द्वारा भरतनाट्यम एवं देविका देवेन्द्र एस मंगलामुखी आगरा द्वारा कथक की प्रस्तुति दी जाएगी तृतीय दिवस 29 अगस्त को राधिका शर्मा रायपुर एवं अंजली शर्मा पुणे द्वारा कथक, गुरू श्रीमती बाला विश्वनाथ बेंगलोर द्वारा भरतनाट्यम, आरू साहू धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं महाराष्ट्र के पं.योगेश शम्सी तबला पर प्रस्तुति देंगे। 30 अगस्त को प्रो.डॉ.लवली शर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय द्वारा सितार वादन, इशिका गिरी रायपुर द्वारा कथक, भूमिसुता मिश्रा एवं लिप्सा रानी बिस्वाल रायपुर द्वारा ओडिसी, श्रीमती श्वेता वर्मा लखनऊ द्वारा कथक, पद्मश्री राधेश्याम बारले भिलाई द्वारा पंथी एवं जनाब अनीस साबरी दिल्ली द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी। 31 अगस्त को आद्या पाण्डेय भिलाई द्वारा भरतनाट्यम, शैल्वी सहगल रायगढ़ द्वारा कथक, अन्विता विश्वकर्मा रायपुर द्वारा शास्त्रीय नृत्य शैली, डॉ.कृष्ण कुमार सिन्हा राजनांदगांव कथक पर प्रस्तुति देंगे। इसी दिन कवि सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा (चिराग जैन एंड कं.), दिल्ली एवं बंशीधर मिश्रा (हास्य कवि) बिलाईगढ़ द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। 01 सितम्बर को डॉ.योगिता मांडलिक इंदौर द्वारा कथक, भूपेन्द्र बरेठ एवं ग्रुप बिलासपुर द्वारा कथक, डॉ.विपुल रॉय दिल्ली द्वारा संतूर वादन एवं नितिन दुबे एवं ग्रुप रायगढ़ लोक गायन पर प्रस्तुति देंगे। 02 सितम्बर को कुमारी काजल कौशिक बिलासपुर द्वारा कथक, नरेन्द्र गुप्ता रायगढ़ द्वारा काव्य पाठ, सचिन कुम्हरे कबीरधाम द्वारा कथक, श्रीमती छाया चंद्राकर एवं समूह रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संगीत एवं खैरागढ़ के दीपक दास महंत तबला वादन पर प्रस्तुति देंगे। 03 सितम्बर को अर्नव चटर्जी मुंबई द्वारा गायन, श्रीमती वासंती वैष्णव एवं समूह बिलासपुर द्वारा कथक, श्रीमती अजीत कुमारी कुजूर रायपुर द्वारा भरतनाट्यम, श्रीमती निलांगी कालान्तरे जबलपुर मध्यप्रदेश द्वारा कथक एवं अबुझमाड़ के मनोज प्रसाद मलखम्ब का प्रदर्शन करेंगे। 04 सितम्बर को कुमारी नित्या शर्मा सतना द्वारा कथक (लखनऊ घराना), यामी वैष्णव सारंगढ़ द्वारा कथक, मोहित शास्त्री मुम्बई द्वारा बांसुरी वादन, कलईमामणि गुरू श्रीमती गोपिका वर्मा चेन्नई द्वारा मोहिनीअट्टम एवं श्रीमती कविता वासनिक एवं ग्रुप दुर्ग छत्तीसगढ़ी लोकरंग पर प्रस्तुति देंगी। समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री डॉ.नलिनी कमलिनी अस्थाना दिल्ली द्वारा कथक एवं प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर, मुम्बई गायन की प्रस्तुति देंगे। 1 से 3 सितम्बर तक कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता चक्रधर समारोह के अंतर्गत 1 से 3 सितम्बर तक मोतीमहल परिसर, रायगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

तीजव्रति पत्नी से पति ने की डिमांड, किया इंकार तो कर लिया खुदखुशी

धमतरी\\ देश भर में तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पत्नियां इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक पति ने ऐसी हरकत की है कि इलाके में हड़कंप मच गया। तीज के दिन पति ने अपनी पत्नी से अंडे की सब्जी बनाने की मांग की लेकिन पत्नी ने इंकार कर दिया। जिसके बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का अब रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, मामला जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव का है। यहां रहने वाले टीकेश्वर सेन की पत्नी ने तीज का व्रत किया था। उसने पति के लिए खाना बना दिया था। तभी शराब के नशे में उसका पति घर आया। वह अपने साथ अंडे लेकर आया और कहा कि उसके लिए अंडे की सब्जी बनाओ। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शराब का आदी था। दिन में भी शराब पीता था। शराब के नशे में होने के कारण वह आए दिन हंगामा करता था। तीजा के दिन भी पत्नी के मना करने के बाद वह शराब पीकर आया था। तीज के दिन पति शराब पीकर आया था। वह पत्नी से अंडे की सब्जी बनाने की जिद करने लगा। पत्नी ने कहा कि आज उसका व्रत है जिस कारण से वह अंडे की सब्जी नहीं बनाएगी। जिसके बाद वह नाराज हो गया और घर से चला गया। पत्नी की हमेशा की तरह फिर से शराब पीने गया होगा। पत्नी से विवाद करने के बाद वह घर से चला गया। घर से कुछ ही दूरी में एक पेड़ था वहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी दर बाद परिजनों को जानकारी हुई की उसने फांसी लगा ली तो चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे पर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नाले में डूबने से तीन बच्चों समेत चार की मौत

जिले में नाले में डूबने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। जिले के बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने गए तीन बच्चों समेत चार लोगों की नाले में बहने से मौत हो गयी। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीन शव सोमवार को बरामद कर लिए गए थे जबकि चौथा शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में दो बलौदाबाजार-भाटापारा जिले तथा दो बिलासपुर जिले के हैं। तीनों बच्चों के शव कल सोमवार रात को बरामद कर लिए गए तथा चौथे व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है। बेलगहना पुलिस चौकी के प्रभारी राज सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के बिटकुली गांव निवासी ध्रुव परिवार सोमवार को एक बस में सवार होकर भनवारटंक के मरहीमाता मंदिर में दर्शन करने आया था। बस में ध्रुव परिवार के बिलासपुर निवासी सदस्यों सहित लगभग 40 लोग सवार थे। सिंह ने बताया कि सोमवार को वह देवी दर्शन के बाद शाम को लगभग चार बजे मुख्य मार्ग में खड़ी बस की तरफ पैदल लौट रहे थे तब अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।

अन्य खबरे

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश
चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित