ग्राम पंचायत गिधौरी में उचित मूल्य केंद्र पर मनमानी – गरीबों की जेब पर अतिरिक्त बोझ
Loksadan:- 👉 POSTED BY MR PRADEEP RAO गिधौरी/कोरबा। ग्राम पंचायत गिधौरी स्थित उचित मूल्य विक्रय केन्द्र (आईडी क्रमांक 552002038) पर बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। केंद्र के संचालक बेद चंद्राकर, जो जनपद सदस्य भी हैं और बीजेपी से जुड़े हुए हैं, पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि वह शासन-प्रशासन द्वारा तय दर से अधिक कीमत पर राशन सामग्री बेच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र पर चीनी 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही है, जबकि शासन ने इसका मूल्य 17 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया है। इस मनमानी के चलते गरीब व हितग्राही वर्ग को अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन की मंशा जनता को सस्ती दर पर राहत पहुंचाने की है, लेकिन जिम्मेदार विक्रेता नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम गरीबों की जेब काट रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर दोषी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। 👉 इस खुलासे के बाद अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि आखिर कब तक जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करते हैं और हितग्राहियों को न्याय दिलाते हैं।
छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप
✍🏼 लोकसदन प्रतिनिधि, कोरबा कोरबा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय छिन्दपुर में शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है। विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानपाठक सागर टंडन और भृत्य उमाशंकर पाटले पर मनमाने तरीके से विद्यालय संचालन और विद्यार्थियों के साथ अमर्यादित व्यवहार के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई का स्तर काफी नीचे गिर गया है। बच्चों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद दोनों कर्मचारियों ने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया। आरोप है कि भृत्य उमाशंकर पाटले विद्यार्थियों से अपशब्द बोलता है और डराकर-धमकाकर रखता है। इतना ही नहीं, विद्यालय की सफाई जैसे कार्य भी बच्चों से ही करवाए जाते हैं। सबसे गंभीर लापरवाही स्वतंत्रता दिवस पर देखने को मिली, जब विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम तक आयोजित नहीं किया गया। ग्रामीणों ने इस घटना को बच्चों के भविष्य और राष्ट्रीय पर्व के प्रति गंभीर उदासीनता बताया है। इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और कलेक्टर कोरबा को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजकर दोषियों के स्थानांतरण की मांग की है।
दर्री क्षेत्र अंधकार में डूबा — बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से जनता बेहाल
प्रतिनिधि : भागीरथी यादव, कोरबा Lokdadan. कोरबा। दर्री क्षेत्र की जनता इन दिनों भारी बिजली संकट से जूझ रही है। घंटों तक होने वाली अनियमित कटौती और वोल्टेज की समस्या ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। स्थिति यह है कि शाम ढलते ही पूरा इलाका अंधकार में डूब जाता है। लोग खुद को 21वीं सदी में नहीं बल्कि किसी “बिजली-विहीन युग” में जीने को मजबूर महसूस कर रहे हैं। लोगों का दर्द – वादों का सच क्षेत्रवासियों का आरोप है कि भाजपा सरकार ने चुनावों के दौरान बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने और हर घर को रोशनी से जगमगाने के वादे किए थे। लेकिन वास्तविकता इसके ठीक उलट है। आज भी ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्र बिजली कटौती और कम वोल्टेज की मार झेल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घरों में पंखे और बल्ब तक सही से नहीं जलते। बच्चे अंधेरे में मोमबत्ती या लालटेन की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं। छोटे व्यापारी और दुकानदार अपने व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बिजली की अनियमित आपूर्ति से उनका कारोबार ठप हो जाता है। किसानों का कहना है कि खेतों की सिंचाई तक प्रभावित हो रही है। भविष्य को लेकर चेतावनी स्थानीय नागरिकों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस मूलभूत समस्या का समाधान जल्द नहीं किया, तो जनता अपनी नाराज़गी मतदान के जरिए ज़ाहिर करेगी। लोगों का कहना है कि जनता से बार-बार सिर्फ़ वादे करना आसान है, लेकिन उन वादों को पूरा करना ही असली जिम्मेदारी है। जनता की आवाज़ – नाराज़गी नारों में बदली ⚡ “भाजपा सरकार में जनता का वनवास — बिजली बिना जीवन उदास”🌑 “दर्री क्षेत्र की रातें अंधेरी, सरकार के वादे निकले खोखले” 🕯️ “मोमबत्ती से पढ़ते बच्चे, भाजपा के वादे निकले कच्चे” 📢 “बिजली चाहिए… बहाने नहीं!” दर्री क्षेत्र की बिजली समस्या आज सिर्फ तकनीकी या प्रशासनिक लापरवाही का मामला नहीं रह गई है, बल्कि यह जनता की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ गंभीर मुद्दा है। यदि सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में जनता का यह गुस्सा राजनीति पर भारी पड़ सकता है।
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने आईपीएस, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट….
POSTED BY MR PRADEEP RAO Loksadan. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नत कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 की यूपीएससी चयन सूची को मंजूरी मिलने के बाद यह पदोन्नति संभव हुई। दिल्ली में 6 अगस्त को आयोजित हुई विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में इन सात अधिकारियों के नाम पर मुहर लगी थी।इसके बाद केंद्र सरकार ने औपचारिक अधिसूचना जारी की।पदोन्नति के बाद अब ये अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कहलाएंगे। राज्य पुलिस सेवा से आईएएस या आईपीएस में प्रमोशन मिलना अधिकारियों के करियर में एक बड़ा मील का पत्थर माना जाता है। इससे उनके अधिकार क्षेत्र और जिम्मेदारियों में भी व्यापक बदलाव होता है। फिलहाल गृह मंत्रालय की ओर से जिन अधिकारियों के नामों को मंजूरी दी गई है, उनमें सातों अधिकारियों को सीधे आईपीएस कैडर में शामिल किया गया है। राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को लंबे समय से इस फैसले का इंतजार था। इस संबंध में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे छत्तीसगढ़ पुलिस संगठन के लिए गौरव का क्षण बताया है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रमोशन से न केवल चयनित अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि राज्य पुलिस सेवा के अन्य अधिकारियों के लिए भी यह प्रेरणास्रोत साबित होगा।
सक्रिय पत्रकार हजरत खान को जान से मारने का कोशिश,सिर पर रॉड से किया प्राण घातक हमला,आई गंभीर चोंट,वारकर भागे आरोपी।
रिपोर्टर प्रदीप राव Loksadan. बिलासपुर कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र मोरगा के सक्रिय पत्रकार हजरत खान पर जानलेवा हमला हो गया। यह घटना रविवार को रात्रि 3:00 बजे का बताया जा रहा है। आपको बता दे,कि बिलासपुर में सक्रिय पत्रकार हजरत खान के ऊपर अचानक प्राणघातक हमला कर दिया गया। जिस हमले से पत्रकार हजरत खान के सिर में गंभीर चोंट आ गया है,जानकारी के अनुसार पूरा मामला इस प्रकार का है,कि मोरगा चौंकी के ग्राम मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा का रहने वाला हजरत खान पत्रकार दिनांक 24 अगस्त 2025 को अपनी भतीजी सबाना खान ने फोन कर बताई कि मेरी बेटी आलिया खान थाना में मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है,जिसके सबंध में मेरी बेटी को समझाना है, पढाई- लिखाई नही करती है, मोबाइल में खेलती रहती है। और पढाई- लिखाई के लिये बोली हूं तो थाना में जाकर बोली की मेरे को मां डाटती है, बोलकर रिपोर्ट की है। बहन के कहने पर मैं गांव के स्वेता तंवर के साथ आकर मेरे भतीजी सबाना के घर जाकर आलिया खान को पढाई लिखाई में ध्यान दो कहकर समझाया और उसके बाद मेरी भतीजी सबाना खान बोली की चाचा-खाना खा लेना,और रात में यही रूक जाना कहने पर मैं और स्वेता तंवर आलिया खान के साथ मेरी भतीजी की किराये की मकान में रुक गए,और सो गए थे। तभी रात्रि लगभग 03:10 बजे संत कुमार तिवारी अपने लगभग 5 साथियों के साथ घर के अंदर घुसकर बोले की जिस घर में तुम हों उस घर का किराया मैं पटाता हूं,और पढाई लिखाई का खर्चा मैं करता हूं। तुम कौन होते हो यहां आकर सोने वाले कहकर मुझे मां बहन की गंदी- गंदी गाली गलौच किया,और जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मुक्का करते हुएँ डंडा और रॉड से सिर पे जानलेवा हमला किया है, जिससे पत्रकार हजरत खान के सिर,एवं हाथ पैर में चोट आ गया है। घटना के सबंध में अपनी पत्नी रेश्मा, मेरा साला शेख अकिल को बताया है। आपको बता दे,कि तत्काल थाना जाकर मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफ.आई.आर दर्ज कराया गया। जिस पर BNS 296, 115(2) 351(2) 333, 3(5) धाराओं पर अपराध दर्ज कर दिया गया है। पत्रकारों पर हमला करना व घटना को अंजाम देना हुआ आम बात :- आपको बता दे,कि लगातार हों रहा पत्रकारों पर हमले की घटनाएं पुर देश में आम बात हो गई हैं। कई मामलों में पत्रकारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा या गंभीर चोटें आई हैं। इन घटनाओं के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक प्रमुख कारण है पत्रकारों का सच उजागर करने के कारण लगातार हमला किया जा रहा है। ” क्या पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागु नही किया जा सकता? ” क्या पत्रकारों के जीवन का कोई मोल नही है? ” क्या पत्रकारों के ऊपर हों रहे हमले से शासन – प्रशासन को कोई मतलब नहीं? ” पत्रकारों पर हमला करने वालों अभी तक पुलिस के गिरफ्त में क्यों नही आए,आखिर उनको कौन दे रहा संरक्षण? ” क्या पत्रकारों पर हमला करने वालों के ऊपर ठोस कार्यवाही होगी,या नाकाम रहेगा प्रशासन ?
हाथियों की चिंघाड़ से थर्राया कोरबी अंचल क्षेत्र! खदेड़ते समय हुआ युवक चोटील का शिकार!
Loksadan। क्षेत्र में दहसत, जनहानि होने की संभावना, कोरबी चोटिया:- कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में बीते दो सप्ताह से हाथियों की दहाड़ से थर्राया पूरा इलाका ग्रामीण अपनी फसल को बचाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को दिवस हो चुके हैं पूरी रात रत जगा कर ग्रामीण हाथ में पत्थर, गुलेल, एवं डंडे से हाथियों को वार कर खदेड रहें हैं, बीते रात्रि कोरबी के खजूरपारा मोहल्ले में ग्रामवासी हाथियों को खदेडने में जुटे रहे महिला पुरुष बच्चे बूढ़े अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए, स्कूल आंगनवाड़ी व निजी पक्के मकान का सहारा ले रहे आसपास की ग्रामीण हाथियों की उत्पात से तंग आकर अपने फसल को बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर हाथियों को भगा रहे हैं एक ताजा घटना ग्राम कुलहरिया के सालही पहाड़ में विचरण कर रहे हाथियों ने घनी आबादी बस्ती में घुस आए और किसानों के फसल को तहस-नहस कर दिए जिससे आक्रोश में आकर ग्राम के एक नौजवान जवान विनोद नमक युवक हाथियों से भिड़ गया और उसके हाथ में गहरा चोट आने की खबर है, इसी तरह वह अपनी जान बचाकर मौके से भागा और फिर ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा, इधर बीते रात्रि लगभग दो दर्जन हाथियों ने फुलसर कोरवी खजूरपारा में भारी उत्पात मचाया और सुबह ग्रामीणों ने हाथियों को खुरु पारा, जंगल की ओर खदेड़ा और राहत की सांस ली ग्रामीणों ने बताया कि कोरबी बस स्टैंड के पीछे स्थित एसईसीएल के द्वारा निर्माण धीन बाउंड्री बाल को हाथियों ने तोड़कर नुकसान पहुंचा दिया जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ है, वन विभाग के आला अधिकारी हाथियों के निशान देही पर निगरानी में जूटे हुए हैं, पर सवाल उठता है कि वन विभाग के द्वारा हाथियों की आवाजाही के संबंध में क्षेत्र वासियों को मुनादी व लाउडस्पीकर से सूचना नहीं दी जा रही है जिससे ग्रामीण नाराजगी प्रगट कर रहे हैं, तथा फसल नुकसानी का उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है हाथी प्रभावित क्षेत्र में किसी उच्च अधिकारियों का दौरा नहीं होता ना ही हाथियों से बचाव के लिए विभाग की ओर से किसी प्रकार की रोकथाम की जाती है जिससे कभी भी जनहानि होने की घटना बनी हुई है!
केन्द्रीय जेल रायपुर में आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया गणेश उत्सव
Loksadan। केन्द्रीय जेल रायपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बंदियों ने पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर उसकी स्थापना की। प्रतिमा का निर्माण हे छह बंदियों द्वारा किया गया, जिसमें सजावट और उत्सव की संपूर्ण तैयारियों में भी कैदियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिमा स्थापना के बाद विधिवत पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंदियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान श्री गणेश की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में जेल अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक श्री योगेश सिंह क्षत्री ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बंदियों में आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें सकारात्मक सोच तथा आध्यात्मिक जागरूकता प्रदान करते हैं। ऐसे अवसर जीवन में नई दिशा देने और सामाजिक समरसता की भावना मजबूत करने में सहायक होते हैं। गणेश उत्सव के दौरान बंदियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मिट्टी की प्रतिमा का विसर्जन जेल परिसर में बने कुंड में ही किया जाएगा, ताकि पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचे।
लोक निर्माण विभाग की सड़क में बडे – बड़े गड्ढे,20 साल पहले हुई थी निर्माण! 1 साल पहले हुआ था पुल निर्माण, नहीं ध्यान दे रहा है संबंधित विभाग!
Loksadan कोरबी चोटिया:- पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों को बारहमासी पक्की सड़क मार्ग से जोड़ने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाए गये सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य बरसात के पूर्व नहीं किए जाने से आम जनता परेशान है, रानी अटारी जाने वाले मेंन रोड मार्ग ग्राम सरमा, से सुखरी ताल, हरदेवा, बर्रा,बेतलो,सासिन, जटगा, मार्ग को जोड़ने वाली जर्जर मार्ग बद से बद्तर हालत में हुई सड़क ग्राम पंचायत पनगवां से सरमा,,को जोड़ने वाली मार्ग में बकाई नाला पुल के दोनों ओर साईड वाल के बह जाने से पुल की दुर्दशा को देखकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है हरदेवा मार्ग तलाब नुमा बन जाने से स्कूली बच्चे व आम नागरिकों को चलना मुश्किल हो गया है, ग्राम पंचायत सरमा के रामप्रसाद, सरमा सरपंच शिवकुमार, हरदेवा, निवासी संजय कुमार, एवं सरपंच पति शत्रुघ्न पठारी, ने बताया कि इस सड़क मार्ग की मरम्मत कराने हेतु लिखित आवेदन सुशासन तिहार, जिला जनदर्शन कलेक्टर, को दिया जा चुका इसके बावजूद भी अभी तक इस सड़क मार्ग की मरम्मत दूर बड़े-बड़े गड्ढे को भी बराबर नहीं किया जा सका है जिसके कारण राहगीरों को आए दिन सड़क मार्ग के गड्ढे में गिरकर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है गड्ढे में पानी भरे होने के कारण तालाब नुमा गड्ढे में बाइक चालक गिर रहे हैं क्षेत्र के लोगों की मानें तो इस सड़क मार्ग का निर्माण 2006-07 में किया गया है और तब से लेकर अभी तक अच्छे से मरम्मत कार्य नहीं किए जाने के कारण इस सड़क मार्ग का हालत खस्ता है 5 किलोमीटर तक इतना खराब है कि आने जाने वालों को खासकर बरसात के दिनों में बहुत ही मुश्किल भरा सफर करना पड़ रहा है शासकीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राएं इसी तालाब में बने गड्ढे सड़क मार्ग में रोजाना आवागमन करते हुए विद्यालय जा रहे हैं उन्हें किस प्रकार से दिक्कत भरा सफर करना पड़ रहा है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ग्राम पंचायत शर्मा के सरपंच शिवकुमार ,ने बताया कि मार्ग की हालत की दैनिय स्थिति को देखते हुए उन्होंने वाहन एवं मुरुम व्यवस्था कर जानलेवा गड्ढे को पाट कर मार्ग में चल रही यात्री बस एवं वाहन चालकों के लिए मार्ग की मरम्मत कराई है लोक निर्माण विभाग के द्वारा अगर इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो आने वाले समय में पूरी तरह से आवागमन करना ठप हो जाएगा!
नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
लोकसदन :- तेलीबांधा स्थित सुंदरानी इलेक्ट्रिकल पर एंकर कंपनी के नकली विद्युत उपकरण बेचने का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ओमप्रकाश सुंदरानी (पिता वरियल दास सुंदरानी, उम्र 42 वर्ष, निवासी आनंद नगर तेलीबांधा) के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त को पेनासोनिक लाइफ सोल्यूशन इंडिया प्रा. लि. के मैनेजर व टीम लीडर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि सुंदरानी इलेक्ट्रिकल में एंकर कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। शिकायत पर पुलिस टीम और कंपनी प्रतिनिधियों ने दुकान में छापा मारा। छापेमारी के दौरान दुकान से 41 नग थ्री पिन सॉकेट, 30 नग रेग्युलेटर (फैन), 25 नग थ्री पिन टॉप बरामद किए गए। कंपनी टीम की जांच में सभी उत्पाद नकली पाए गए। जब दुकानदार से खरीद-बिक्री से संबंधित रसीद और दस्तावेज मांगे गए, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने समक्ष गवाह पंचनामा तैयार कर लगभग 12,000 रुपए मूल्य का नकली सामान जप्त किया। आरोपी दुकानदार ओमप्रकाश सुंदरानी के खिलाफ धारा 63 कॉपीराइट एक्ट एवं धारा 349 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 544/25 पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
तीजव्रति पत्नी से पति ने की डिमांड, किया इंकार तो कर लिया खुदखुशी
धमतरी\\ देश भर में तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पत्नियां इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक पति ने ऐसी हरकत की है कि इलाके में हड़कंप मच गया। तीज के दिन पति ने अपनी पत्नी से अंडे की सब्जी बनाने की मांग की लेकिन पत्नी ने इंकार कर दिया। जिसके बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का अब रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, मामला जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव का है। यहां रहने वाले टीकेश्वर सेन की पत्नी ने तीज का व्रत किया था। उसने पति के लिए खाना बना दिया था। तभी शराब के नशे में उसका पति घर आया। वह अपने साथ अंडे लेकर आया और कहा कि उसके लिए अंडे की सब्जी बनाओ। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शराब का आदी था। दिन में भी शराब पीता था। शराब के नशे में होने के कारण वह आए दिन हंगामा करता था। तीजा के दिन भी पत्नी के मना करने के बाद वह शराब पीकर आया था। तीज के दिन पति शराब पीकर आया था। वह पत्नी से अंडे की सब्जी बनाने की जिद करने लगा। पत्नी ने कहा कि आज उसका व्रत है जिस कारण से वह अंडे की सब्जी नहीं बनाएगी। जिसके बाद वह नाराज हो गया और घर से चला गया। पत्नी की हमेशा की तरह फिर से शराब पीने गया होगा। पत्नी से विवाद करने के बाद वह घर से चला गया। घर से कुछ ही दूरी में एक पेड़ था वहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी दर बाद परिजनों को जानकारी हुई की उसने फांसी लगा ली तो चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे पर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।
















